दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बस्ती के प्रबंधक जे.पी. सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट -बस्ती में उच्च शिक्षा के बेहतर प्रयासों की मुख्यमंत्री ने की सराहना, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं

 दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बस्ती के प्रबंधक जे.पी. सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट


-बस्ती में उच्च शिक्षा के बेहतर प्रयासों की मुख्यमंत्री ने की सराहना, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं

 बस्ती (एएसपी टाइम्स) दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रबंधक जे. पी. सिंह एवं उनके पुत्र यश विक्रम सिंह तथा कीर्ति विक्रम सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें शिक्षा, विद्यार्थियों के भविष्य और क्षेत्र में शैक्षणिक विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।

शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जनपद में उच्च शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण विद्यालयी शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज और प्रदेश के विकास की आधारशिला शिक्षा होती है और यदि निजी संस्थान भी सरकार के साथ मिलकर बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएं, तो इसका लाभ सीधे बच्चों और युवाओं को मिलता है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस द्वारा आधुनिक शिक्षा पद्धति, अनुशासन एवं संस्कारों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों को सराहनीय बताया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बस्ती जैसे जनपद में उच्च शिक्षा की बेहतर व्यवस्था संचालित करना एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल है। इससे न केवल स्थानीय विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है, बल्कि उन्हें बड़े शहरों की ओर पलायन भी नहीं करना पड़ता। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यालय भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का भाव भी विद्यार्थियों में विकसित होना चाहिए, ताकि वे आगे चलकर समाज और देश के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

विद्यालय प्रबंधक जे. पी. सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आने वाले समय में भी शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा तथा बस्ती जनपद के बच्चों को एक मजबूत और उज्ज्वल भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

Post a Comment

0 Comments