बाबा बासुदेव युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, केजीएन टीम बनी चैंपियन

 बाबा बासुदेव युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, केजीएन टीम बनी चैंपियन

बस्ती: बाबा बासुदेव युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य और शानदार आयोजन पिपरा गौतम क्षेत्र में किया गया, जिसमें क्षेत्रीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा, जिसमें उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए केजीएन टीम ने खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की नकद धनराशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मम्मू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्रिकेट आज देश का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है, जो महानगरों से लेकर गांव और गलियों तक युवाओं को जोड़ रहा है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी। मम्मू सिंह ने कहा कि पिपरा गौतम जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी आने वाले समय में जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं, बस उन्हें निरंतर अभ्यास और अनुशासन की आवश्यकता है।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच उपलब्ध कराना है। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों में अनुशासन, खेल भावना और टीम वर्क देखने को मिला।

आयोजन समिति में मुकुल सिंह, सुजीत सिंह, गोपाल गुप्ता, रोहन उपाध्याय, गुड्डू, अश्वनी, सर्वजीत, सचिन, राजन सिंह, वीरेंद्र, शिवकुमार, सूरज सिंह, अनुभव सिंह एवं अमन शर्मा शामिल रहे।

अंपायर की भूमिका विशाल सिंह एवं कुंदन सिंह ने निभाई।

समापन अवसर पर रवि गुप्ता, राजकुमार सहित उपस्थित गणमान्य लोगों, कमेटी सदस्य  राजन, श्याम, नागेन्द्र बहादुर सिंह,  एवं मुकेश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएं दीं। टूर्नामेंट के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है।


Post a Comment

0 Comments