नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रथम आगमन पर गोरखपुर में भव्य स्वागत, किसान मोर्चा ने हल भेंट कर किया अभिनंदन
गोरखपुर (एएसपी टाइम्स) भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रथम गोरखपुर आगमन पर भाजपा किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र की ओर से भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। गोरखपुर भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय, हरिशंकर राय, आत्मा प्रसाद पाठक, देवेश राय, क्षेत्रीय महामंत्री रामानन्द उर्फ नन्हे, क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश कुमार पाण्डेय सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संजय सिंह सैथवार, मनोज राय, अंजनी कुमार सिंह, नवीन कुमार राय, फणींद्र चंद सोनू, जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, दिलीप पाण्डेय, विनय कुमार सिंह, पवन कुमार मिश्रा, सुरेंद्र चौबे, सचिंद्र सिंह, अजय राय, अजय शर्मा, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुधाकर पांडे, अरुण भारती, बलराज सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, वरुण पांडे, परशुराम, राकेश सिंह, शुक्ल, रविंद्र दहिवाल एवं संजय सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
किसान मोर्चा द्वारा पंकज चौधरी को “किसानों का शस्त्र हल” एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा। कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन और संगठनात्मक एकता का प्रतीक रहा।






.jpg)
.jpg)



0 Comments