जिस डॉक्टर को लोग भगवान के रूप में मानते है आज वही शैतान बनते जा रहे हैं,
बस्ती (ASP TIMES) अभी डॉ एस के गौड़ का मामला शांत नहीं हुआ था, इसी बीच डॉक्टर रेनू राय का भी मामला सामने आ गए जहां लापरवाही की वजह से एक नवजात शिशु की जान चली गई। मामला अभी जल्दी का है जब डॉक्टर अनूप चौधरी अपने पत्नी को डाँ.रेनू राय के यहां डिलीवरी के लेकर रात में आए तो डॉक्टर रेनू राय खुद ना आकर अपने दाई को भेज कर डिलीवरी करवा दिया जहां दाई के हाथ से बच्चा छूट गया और उसके सिर में चोट लग गई और उसकी जान चली गई। आखिर कब तक डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चों की जान जाती रहेगी।
0 Comments