लिटिल फ्लावर्स कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रिंसिपल अपर्णा सिंह ने नव वर्ष पर शुभकामनाओं का दिया संदेश, बोर्ड परीक्षाओं और नए सत्र की तैयारियां तेज

 लिटिल फ्लावर्स कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रिंसिपल अपर्णा सिंह ने नव वर्ष पर शुभकामनाओं का दिया संदेश, बोर्ड परीक्षाओं और नए सत्र की तैयारियां तेज

बस्ती (एएसपी टाइम्स) लिटिल फ्लावर्स कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रिंसिपल अपर्णा सिंह ने नव वर्ष के शुभ अवसर पर विद्यालय के समस्त अभिभावकों और विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में नई ऊर्जा, नई आशाएं और नई सफलताएं लेकर आए। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

डायरेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों और सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता रहा है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के शैक्षणिक विकास में स्कूल और परिवार की साझा भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

वहीं प्रिंसिपल अपर्णा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विद्यालय में विशेष कक्षाएं, रिवीजन सेशन और मार्गदर्शन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि छात्र परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। शिक्षकों द्वारा छात्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और उनकी शंकाओं का समाधान किया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले नए शैक्षणिक सत्र को लेकर भी विद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, शैक्षणिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से आत्मविश्वास के साथ अध्ययन करने और अभिभावकों से निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments