नगर पंचायत भानपुर व रुधौली के विकास को लेकर मंत्री एके शर्मा से मिले पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल

 नगर पंचायत भानपुर व रुधौली के विकास को लेकर मंत्री एके शर्मा से मिले पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल

 बस्ती (एएसपी टाइम्स) ऊर्जा मंत्री पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ऊर्जा मंत्री के शर्मा से मुलाकात कर मुलाकात कर नगर पंचायत के विकास के लिए नगर पंचायत के विकास के लिए चर्चा की

इस दौरान पूर्व विधायक ने नगर पंचायत भानपुर एवं नगर पंचायत रुधौली के समग्र विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति को लेकर विस्तार से चर्चा की।

भेंट के दौरान संजय प्रताप जायसवाल ने दोनों नगर पंचायतों में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के विकास, सड़क, नाली, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रस्तावों को लेकर मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्रों में तेजी से बढ़ती आबादी को देखते हुए विकास कार्यों का शीघ्र क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है, ताकि आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

इसके साथ ही पूर्व विधायक ने बिजली विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को भी पत्राचार के माध्यम से मंत्री के संज्ञान में लाया। उन्होंने अनियमित विद्युत आपूर्ति, जर्जर तारों, ट्रांसफार्मरों की कमी, बार-बार होने वाले फॉल्ट तथा ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में विद्युत सुधार कार्यों की आवश्यकता पर विशेष रूप से ध्यान आकृष्ट कराया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रस्तुत प्रस्तावों और समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार नगर पंचायतों के सर्वांगीण विकास और बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है तथा जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।

भेंट को क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments