सहायक आबकारी आयुक्त परवर्तन बस्ती ने दो दिवसीय यूपी स्टेट रैकिंग टेबुल टेनिस टूर्नामेन्ट पीलीभीत में तीसरे स्थान पर विजय प्राप्त किया है।

सहायक आबकारी आयुक्त परवर्तन बस्ती ने दो दिवसीय यूपी स्टेट रैकिंग टेबुल टेनिस टूर्नामेन्ट पीलीभीत में तीसरे स्थान पर विजय प्राप्त किया है।


बस्ती (एएसपी टाइम्स) पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया है कि पीलीभीत में यूपी स्टेट  रैकिंग टेबुल टेनिस टूर्नामेन्ट का दो दिवसीय आयोजन है जिसमें मेरे द्वारा प्रतिभाग किया गया और मुझे तीसरे स्थान पर विजय प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि टेबुल टेनिस का खेल बहुत ही सरल है और इस खेल को घर के अन्दर कमरे में भी खेल सकते है ये खेल साल के 12 महीने खेला जाता है आज के युवाओं को खेल से लगाव रखना चाहिए तथा खेल खेलने के लिए आगे आना चाहिए। मैं विगत तीन वर्षो से उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज टेबुल टेनिस टीम का कप्तान हूं और विभिन्न प्रकार की टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करता हूं बस्ती में स्थित शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में  कमला पति चौधरी, नदीम अली खान, दिलीप कुमार, याकूब सिद्दीकी, प्रमोद कुमार, महेन्द्र सिंह के साथ  प्रतिदिन खेल खेलता हूं।

Post a Comment

0 Comments