RCC पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन-शैलेश चौधरी

 RCC पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन-शैलेश चौधरी


बस्ती (एएसपी टाइम्स) 36वीं दिल्ली स्टेट आईटीएफ ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में आयोजित 36वीं दिल्ली स्टेट आईटीएफ ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 में RCC पब्लिक स्कूल, बस्ती के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य  विजय प्रकाश चौधरी तथा पी.टी.आई. अखिलेश सर के मार्गदर्शन में कुल 7 छात्रों लड़के एवं लड़कियाँ ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें से 4 खिलाड़ियों ने पदक अर्जित किए अजय यादव  रजत पदक दिव्यांश कांस्य पदक देवांश कांस्य पदक  हर्षित  कांस्य पदक इसके अतिरिक्त समीर अली, अंकिता चौधरी एवं अंशिका चौधरी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इन खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देने का श्रेय विद्यालय के ताइक्वांडो प्रशिक्षक अशुतोष सिंह 2nd डिग्री ब्लैक बेल्ट, आईटीएफ को जाता है। उनके कठोर परिश्रम और अनुशासन के बल पर छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता उपरांत बस्ती जिले के बस्ती पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने खिलाड़ियों को अपने हाथों से मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा हमें आपसे उम्मीद है कि आप इसी प्रकार अपने जिले और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर शैलेश चौधरी एवं उपप्रधानाचार्य  विजय प्रकाश चौधरी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने आभार स्वरूप पुलिस अधीक्षक को उनकी स्केच भेंट की, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और भी बढ़ गया।

Post a Comment

0 Comments