एचबीएल एसोसिएशन व परिवहन विभाग ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
बस्ती (एएसपी टाइम्स) सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एचबीएल एसोसिएशन एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बस्ती रोडवेज तिराहे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राहगीरों एवं वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में एचबीएल एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद ओझा ने दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी न केवल हमारी, बल्कि हमारे परिवार की भी सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
आरटीओ प्रवर्तन सुरेश मौर्या ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें हेलमेट न पहनने या सीट बेल्ट न लगाने के कारण होती हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने अमूल्य जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
अभियान के दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी फरीदुद्दीन, आरटीओ प्रवर्तन सुरेश मौर्या, एचबीएल एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद ओझा, अध्यक्ष नीतेश श्रीवास्तव, महामंत्री नीलू बाबा, देवेन्द्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, रामचंद्र चौधरी, कबाड़ी बाबा, मु. रशीद सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया गया।






.jpg)
.jpg)



0 Comments