स्वर्गीय रमेश चंद्र श्रीवास्तव की 11वीं पुण्यतिथि पर भंडारा एवं कंबल वितरण, बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

 स्वर्गीय रमेश चंद्र श्रीवास्तव की 11वीं पुण्यतिथि पर भंडारा एवं कंबल वितरण, बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद


स्ती। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं होटल क्लार्क इन के मालिक राकेश श्रीवास्तव के पिता स्वर्गीय रमेश चंद्र श्रीवास्तव की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जरूरतमंद लोग शामिल हुए।

पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला प्रारंभ हुआ। परिवार के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर स्वर्गीय रमेश चंद्र श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि उनके पिता समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहते थे और गरीबों, असहायों की मदद करना उनका स्वभाव था। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए हर वर्ष पुण्यतिथि पर सेवा कार्य किए जाते हैं।

कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने स्वर्गीय रमेश चंद्र श्रीवास्तव के सामाजिक योगदान को याद किया और उनके व्यक्तित्व को प्रेरणास्रोत बताया। लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।

भंडारा एवं कंबल वितरण के दौरान व्यवस्था सुचारू रही और सभी अतिथियों ने शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम में सहभागिता की। आयोजन के अंत में परिवार की ओर से सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर मौजूद लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments