पब्लिक हॉस्पिटल भानपुर बेहतर सुविधाओं के साथ बना क्षेत्र का भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र

 पब्लिक हॉस्पिटल भानपुर बेहतर सुविधाओं के साथ बना क्षेत्र का भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र

बस्ती (एएसपी टाइम्स)भानपुर। ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के मरीजों को सस्ती, सुलभ और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित पब्लिक हॉस्पिटल भानपुर आज क्षेत्र का एक प्रमुख और भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र बनकर उभरा है। आधुनिक चिकित्सा संसाधनों, अनुभवी चिकित्सकों की टीम और सेवाभाव की भावना के साथ यह हॉस्पिटल आसपास के इलाकों के लोगों के लिए उपचार का मुख्य केन्द्रबिंदु बनता जा रहा है।


हॉस्पिटल के संचालक मनोज सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पब्लिक हॉस्पिटल में फिजिशियन डॉ. शिव कुमार द्वारा सामान्य बीमारियों के साथ-साथ जटिल रोगों का भी प्रभावी उपचार किया जाता है। वहीं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सबीना महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं, गर्भावस्था की नियमित जांच, सुरक्षित प्रसव और उचित परामर्श की सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। इसके साथ ही नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए एनआईसीय की सुविधा भी हॉस्पिटल में उपलब्ध है, जिससे गंभीर स्थिति में जन्म लेने वाले शिशुओं को तत्काल बेहतर इलाज मिल सके।


मनोज सिंह ने बताया कि पब्लिक हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल आर्थिक लाभ अर्जित करना नहीं, बल्कि मानव सेवा है। इसी सोच के तहत गरीब, असहाय और जरूरतमंद मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए हॉस्पिटल परिसर में रहने और खाने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि इलाज के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

हॉस्पिटल में अनावश्यक सिजेरियन से बचते हुए अधिक से अधिक नार्मल डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाती है। आवश्यकता पड़ने पर पूरी सुरक्षा और आधुनिक संसाधनों के साथ सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ ही मरीजों के लिए फ्री एम्बुलेंस सेवा भी प्रदान की जा रही है।

पब्लिक हॉस्पिटल भानपुर में सभी प्रकार की पैथोलॉजी जांच, अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट सहित अन्य आवश्यक जांच सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कम खर्च में बेहतर इलाज देकर पब्लिक हॉस्पिटल भानपुर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई पहचान बना चुका है और लगातार लोगों के विश्वास पर खरा उतर रहा है।

#nanfollowers #fallowerseveryone #asptimes @Manoj Sing

Post a Comment

0 Comments