भाजपा नेता विपिन कुमार शुक्ला का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया
-हिंदू संगठनों के नेताओं ने दी शुभकामनाएं, बस्ती सदर 310 के विकास को लेकर जताई प्रतिबद्धता
बस्ती (एएसपी टाइम्स) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन कुमार शुक्ला का जन्मदिन उनके आवास पर समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक एवं विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और सौहार्द का माहौल बना रहा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विपिन कुमार शुक्ला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जनता का स्नेह और कार्यकर्ताओं का सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि पार्टी उन्हें अवसर देती है और जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो वे विधानसभा क्षेत्र 310 बस्ती सदर की सूरत बदलने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करेंगे।
विपिन कुमार शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग ऊर्जा और क्षमता से भरपूर है, जरूरत है तो सिर्फ सही दिशा और अवसर देने की। उन्होंने आश्वासन दिया कि युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास से जुड़े ठोस कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा “सबका साथ, सबका विकास” के मूल मंत्र पर विश्वास करती है। पार्टी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने और सभी के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने उनके दीर्घायु और उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की।






.jpg)
.jpg)



0 Comments