पूर्व विधायक ने सीएम से की जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित किये जाने की मांग
बस्ती (ASP TIMES) बरसात न होने पर जनपद में सूखा पड़ने की स्थिति को देखते हुए पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से पत्राचार कर बस्ती जिले को सूखा ग्रस्त की श्रेणी में सम्मिलित करते हुए यहां के कृशको के फसल की बीमा व अन्य अहेतुक सुविधाओं को ससमय मुहैया कराये जाने हेतु विचार करने के लिए आग्रह किया है।
सीएम को लिखे पत्र में पूर्व विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि जुलाई माह का अन्तिम सप्ताह चल रहा है, लेकिन अभी तक जनपद में छिटपुट बरसात ही देखने को मिला है। जिससे खरीफ की सारी फसल पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। धान की नर्सरी से लेकर रोपण तक किसानों को निजी संसाधनों द्वारा सिंचाई करनी पड़ रही है। फिर भी वह अपने धान की सफल को सुरक्षित नही बचा पा रहे है। ऐसे में मानसूनी बरसात न मिल पाने के कारण जनपद में पूरी तरह से सूखा पड़ने की पूर्ण आशंका हो गयी है। किसानों द्वारा अपने खेतो में रोपो गये धान की धीरे-धीरे सूख रही है। आलम यही रहा तो जनपद के किसान फसल न पैदा हो पाने के कारण भुखमरी के कागार पर पहुंच जायेगे। ऐसी स्थिति में किसानों व उनके परिवार के हित में जनपद को सूखा ग्रस्त घोशित करते हुए फसल बीमा कराया जाय तथा सरकार द्वारा अहेतुक सेवाओं एवं सुविधाओं से लाभान्वित किया जाय।
0 Comments