रुधौली की जनता के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं-मनोज चौधरी
बस्ती (ASP TIMES) रूधौली थाना क्षेत्र के पिपरपाती खुर्द निवासी समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने सेवा ही संकल्प के अंतर्गत तमाम उन जरूरतमंदों के लिए एक मसीहा बनकर खड़े हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है l इनका उद्देश्य सिर्फ काम करना नहीं, बल्कि सेवा भाव से जुड़ना है। जब दूसरों की भलाई के लिए कार्य करते हैं, तो वही असली संकल्प बन जाता है। समाज सेवी मनोज कुमार ने कहा कि सेवा केवल दान या मदद नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है।बिना किसी स्वार्थ के दूसरों के लिए खड़ा होना ही सच्ची सेवा है। मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जहाँ जरूरत होगी, वहाँ हम होंगे। क्योंकि सेवा ही सच्चा धर्म है। अभी हाल ही में मनोज कुमार चौधरी काफी सुर्खियों में रहे जब एक परिवार में शादी थी और आगजनी से पूरा घर व सामान जलकर खाक हो गया था, तब भी इन्ही समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी व इनके प्रतिनिधि गिरजाशंकर गौड़ ने उस परिवार का सम्मान बचाया था और सम्पूर्ण शादी का सामान देकर उन मुरझाए चेहरों को खुशहाली में बदलने का काम किया था।
0 Comments