प्रेस क्लब चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 सितंबर को होगा चुनाव 30 व 31 अगस्त को होगा नामांकन 28 अगस्त से शुरू होगी नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री

 प्रेस क्लब चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 सितंबर को होगा चुनाव


30 व  31 अगस्त को होगा नामांकन 


28 अगस्त से शुरू होगी नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री 


बस्ती (एएसपी टाइम्स) प्रेस क्लब के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है 30 व 31 अगस्त को नामांकन दाखिले के  बाद 16 अगस्त को प्रेस क्लब के सभागार में चुनाव करने की तिथि निर्धारित करते हुए प्रेस क्लब के सूचना पट्ट पर प्रेस क्लब बस्ती चुनाव 2025 कार्यक्रम का विवरण चस्पा कर दिया गया है। उक्त जानकारी  निर्वाचन अधिकारी कृष्ण देव मिश्र ने दिया। 


श्री मिश्रा ने बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ प्रेस क्लब प्रबंधन समिति के चुनाव की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। आगामी  28  अगस्त से प्रातः 11:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री  शुरू होगी।  30 अगस्त व 31 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक प्रेस क्लब में नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।  एक सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच व 2 सितंबर को नामांकन वापसी की तिथि मुकर्रर की गई है । 2 सितंबर को ही वैध प्रत्याशियों के नामों का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा । निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि 16 सितंबर को प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक प्रेस क्लब में मतदान होगा जबकि इसी दिन 3:30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी जो मतगणना समाप्ति तक चलेगी।  विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद 16 सितंबर को ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी ।  निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रेस क्लब में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गई है । इस दौरान पत्रकार और पत्रकारिता से संबंधित कोई भी आयोजन प्रेस क्लब के कार्यालय के 500 मीटर के अंदर आयोजित नहीं होंगे।

Post a Comment

0 Comments