पॉलिटेक्निक चौराहे पर जल्द ओवर ब्रिज निर्माण की संभावना बनी : गौरव गुप्ता विक्की
बस्ती (ASP TIMES) पूर्व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य एवं व्यापारी नेता गौरव गुप्ता विक्की ने बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में मैं कई वर्षों से लगातार केंद्रीय मंत्री सहित सम्बन्धित अधिकारी से पत्राचार कर निवेदन कर रहा था जिस पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के कार्यालय गोरखपुर द्वारा पत्र प्राप्त हुआ है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यालय-परियोजना निदेशक, परियोजना क्रियान्वयन इकाई-गोरखपुर द्वार चारलेन अयोध्या से गोरखपुर खण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 (नया रा०रा०-27) पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में पत्र द्वारा बताया गया कि
" उक्त के परिप्रेक्ष्य में अवगत कराना है कि, उल्लिखित कार्य हेतु विस्तीर्ण परियोजना आख्या (डी०पी०आर०) सलाहकार की नियुक्ती की जा चुकी थी तथा वर्तमान समय में डी०पी०आर० सलाहकार द्वारा पालीटेक्निक चौराहे पर वैहिकुलर अण्डरपास के निर्माण कार्य हेतु प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसके तैयार होनें के उपरॉन्त नियमानुसार अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी। "
गौरव गुप्ता विक्की ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भेजे गए पत्र पर खुशी जाहिर की है। मिले जवाबी पत्र के आधार पर गौरव गुप्ता विक्की ने बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहे पर जल्द ओवर ब्रिज निर्माण की संभावना बढ़ गई है। उक्त चौराहे पर आए दिन दुर्घटना हो रही थी । कई लोगों की जान भी जा चुकी है । पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण से आवागमन सुलभ हो जायेगा, हो रही घटना दुर्घटना से लोगो को निजात मिल जायेगा ।
0 Comments