कलावती हॉस्पिटल ने जनपद वासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं, कम खर्च में बेहतर इलाज का भरोसा
निदेशक आदर्श सिंह व प्रबंध निदेशक दिव्यांश शुक्ला ने बताया—जल्द मिलेगी आयुष्मान भारत की सुविधा
बस्ती (एएसपी टाइम्स) नववर्ष के शुभ अवसर पर कलावती हॉस्पिटल के निदेशक आदर्श सिंह एवं प्रबंध निदेशक दिव्यांश शुक्ला ने जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और निरोगी काया लेकर आए, यही हमारी कामना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहें।
निदेशक आदर्श सिंह ने कहा कि कलावती हॉस्पिटल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को कम खर्च में बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि अक्सर आर्थिक तंगी के कारण मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता, इसके लिए हम सभी मरीजो को आश्वस्त करना चाहते है कि धन के अभाव में कोई इलाज से बंचित नही रहेगा। हॉस्पिटल में आधुनिक संसाधनों के साथ अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं।
प्रबंध निदेशक दिव्यांश शुक्ला ने बताया कि कलावती हॉस्पिटल में वर्तमान में डॉ० अभिनय कुमार मिश्र, डॉ० एम पाल, डॉ० धर्मेंद्र चौधरी, डॉ० एस के चौधरी, डॉ० प्रदीप चौधरी, डॉ० मेहफूज आलम, डॉ० ए सिंह, डॉ० वीरेंद्र चौधरी, डॉ० प्रिया द्विवेदी एवं डॉ० मानवेंद्र पाल अपनी विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। सभी चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र में अनुभवी हैं और मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुए आदर्श सिंह ने बताया कि यहां नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, टीबी एवं श्वास रोग, चर्म एवं गुप्त रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बांझपन का इलाज, बच्चेदानी की गांठ का सफल उपचार, बच्चे न होने, गर्भपात एवं माहवारी संबंधी समस्याओं का उपचार किया जाता है। इसके अलावा फिजियोथेरेपी, गठिया एवं पेट रोग, जनरल फिजिशियन एवं सर्जन से संबंधित इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू एवं एनआईसीयू की आधुनिक सुविधा, साथ ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन परामर्श की व्यवस्था भी हॉस्पिटल में मौजूद है। अंत में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कलावती हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को और अधिक लाभ मिल सकेगा।





.jpg)
.jpg)



0 Comments