रामनगर विकास खंड में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन
बस्ती (एएसपी टाइम्स) रामनगर विकास खंड के आदमपुर स्थित कृष्णा मैरिज हाल में आज विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र के सैकड़ों हिंदू की सहभागिता रही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक ऋषि रहे। उन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सनातन धर्म के विराट स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए वैश्विक चुनौतियों के बीच हिंदू समाज की एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पंच प्रण की जानकारी देते हुए बताया कि संघ विचार परिवार द्वारा हिंदू समाज को संगठित करने हेतु इन पंच प्रणों का पालन अत्यंत आवश्यक माना गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य जयराम सिंह ने की। उन्होंने संघ से संगठन और संगठन से समाज निर्माण की प्रक्रिया की महत्ता को विस्तार से समझाया।
संत समाज के प्रतिनिधि के रूप में अतुल पांडेय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हिंदू समाज को जागरूक रहने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने समाज में मातृ शक्ति के सशक्तिकरण की आवश्यकता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह, खंड कार्यवाह अरुण , सह खंड कार्यवाह राघवेंद्र एवं श्यामलाल, खंड बौद्धिक प्रमुख महेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रशांत सिंह द्वारा किया गया।
सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में हिंदू की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।






.jpg)
.jpg)



0 Comments