विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के खिलाफ खोला मोर्चा।

विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के खिलाफ खोला मोर्चा 


बस्ती (ASP TIMES) धर्मांतरण माफिया मौलाना छांगुर उर्फ जमालुद्दीन का बस्ती से कनेक्शन भी सामने आया है. उसने बस्ती की दो लड़कियों का ब्रेन वॉश कर उनका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की थी. छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद, उनको पता चला कि उनके प्रेमियों ने उनकी बात छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन से करायी थी.


विश्व हिंदू महासंघ ने ऐसे मामलों को लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. बस्ती जनपद की दो बेटियों ने छांगुर के चंगुल से बच निकलने के बाद आपबीती सुनाई. पुलिस इन दोनों लड़कियों के उत्पीड़न के मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर चुकी है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.


इंस्टाग्राम से नाबालिग लड़की को बनाया शिकार: पहली पीड़ित नाबालिग है, जो बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है. उसको गांव के इस्तियाक अहमद नाम के युवक ने प्रेमजाल में फंसाया. आर्थिक मदद कर उसे महाराष्ट्र जाने को कहा. इस्तियाक ने मोबाइल से वीडियो कॉल पर दाढ़ी वाले बुजुर्ग (छांगुर बाबा) से उसकी बात कराई.


छांगुर ने वीडियो कॉल पर नाबालिग लड़की से बात की: छांगुर ने युवती से कहा कि मुस्लिम धर्म में तुम्हारा स्वागत है. किसी भी जरूरत के लिए वे उसके साथ हैं. पुणे में उसे नौकरी मिल जाएगी. छांगुर और प्रेमी इस्तियाक अहमद के कहने पर नाबालिग लड़की पैसे लेकर अकेले महाराष्ट्र चली गई. पुलिस को उसका सुराग लगा, तो उसको वापस लायी.


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा: लालगंज थाने की पुलिस ने इस्तियाक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया. पीड़िता के माता-पिता ने भी बताया कि उनकी बेटी को इस्तियाक ने इंस्टाग्राम के जरिए प्रेम जाल में फंसाया था. उसे रुपये देकर अकेले ही पुणे भेज दिया था.


युवती से प्रेमी ने किया रेप, जबरन मांस खिलाया: दूसरी पीड़ित युवती ने बताया कि उसके प्रेमी अहमद रजा ने धर्म परिवर्तन के लिए मना करने पर उसके साथ रेप किया और उसको जबरन प्रतिबंधित मांस खाने के लिए मजबूर किया.


छांगुर से मिलाने बलरामपुर ले गया था प्रेमी: उसका प्रेमी उसे बलरामपुर ले गया था. वहां मौलाना छांगुर से उसकी मुलाकात करायी. छांगुर ने उससे कहा था कि मुस्लिम धर्म सबसे अच्छा धर्म है. तुम इस्लाम कबूल कर लो. इस धर्म में तुम्हारी सारी जरूरत पूरी की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments