ओमप्रकाश चौधरी की श्रद्धांजलि सभा 24 जुलाई को राजभवन में
बस्ती (ASP TIMES) पटेल संस्थान बस्ती के अध्यक्ष और राष्ट्रीय लोकदल के विभिन्न पदों पर रहकर समाज की सेवा करने वाले ओमप्रकाश चौधरी की शोकसभा राजभवन में राजा ऐश्वर्यराज सिंह की अध्यक्षता में 24 जुलाई को दिन में 12 बजे आयोजित होगी। राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने पटेल संस्थान तथा राष्ट्रीय लोकदल के समस्त पदाधिकारियों से शोकसभा में पहुचने की अपील किया है। उन्होने कहा ओमप्रकाश चौधरी का राजपीति और समाज के प्रति योगदान भुलाया नही जा सकता।
0 Comments