सांसद राम प्रसाद चौधरी ने किया डेकोर एंड इंटीरियर का उद्घाटन

 सांसद राम प्रसाद चौधरी ने किया डेकोर एंड इंटीरियर का उद्घाटन


बस्ती (एएसपी टाइम्स) सांसद राम प्रसाद चौधरी ने बुधवार को प्रकाश भट्टा बांसी रोड के निकट चायात्री डेकोर एंड इंटीरियर का फीता काटकर उद्घाटन किया। कहा कि बदलते समय के साथ घर के निर्माण और साज सज्जा में निरन्तर नये प्रयोग हो रहे हैं। उपभोक्ताओं को कई आवश्यक सामग्री बाहर से मंगवाना पड़ता था।  चायात्री डेकोर एंड इंटीरियर निश्चित रूप से जहा साज सज्जा में सहयोगी बनेगा वहीं व्यापार बढने से लोगों को रोजगार  भी मिलेगा।

प्रोपराइटर अभिषेक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि पूरा प्रयास होगा कि उपभोक्ताओं को समुचित दर पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिले। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल कुमार श्रीवास्तव,  पवन श्रीवास्तव, समीर श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव के साथ ही अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments