किन्नर आरती की तहरीर पर पिता और उनके दो पुत्रों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज बधाई मांगने गये किन्नरों से मारपीट से जुडा है मामला

 किन्नर आरती की तहरीर पर पिता और उनके दो पुत्रों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

बधाई मांगने गये किन्नरों से मारपीट से जुडा है मामला


बस्ती (एएसपी टाइम्स) बधाई मांगने गये किन्नरों से मारपीट, रूपया, गहना छीन लेने के मामले में कोतवाली पुलिस ने किन्नर आरती की तहरीर पर गन्दा नाला के निकट के निवासी त्रिभुवन शुक्ल और उनके दो अज्ञात पुत्रों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (2), 324 (4) और 18 डी. के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिये तहरीर में किन्नर आरती ने कहा है कि   वह अपने गुरू काजल किन्नर हाल मुकाम बादशाह टाकीज के पीछे थाना कोतवाली की निवासी है और पारम्परिक रीति रिवाज के अनुसार समाज में    बधाई मांग कर गुजर बसर करती है। 2 सितम्बर मंगलवार को वह गंदे नाले के पास टावर के समीप बने एक सफेद मकान के सामने साथी माही और जूही किन्नर के साथ खड़े होकर एक अन्य साथी का इन्तजार कर रहे थे। ठीक उसी समय मकान के मालिक जिनका नाम त्रिभुवन शुक्ल बताया उनके दो पुत्र अचानक गेट खोलकर बाहर आये और गालियां देने लगे, मारा पीटा, 4 हजार रूपया दो कानों की सोने की बाली छीन लिया। स्थानीय लोगों के आ जाने पर किसी तरह से जान बची। कोतवाली पुलिस आरती किन्नर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments