सेवा, समर्पण और संवेदना के साथ मनाया गया जननायक श्री मनोज कुमार चौधरी जी का जन्मदिवस

सेवा, समर्पण और संवेदना के साथ मनाया गया जननायक श्री मनोज कुमार चौधरी जी का जन्मदिवस


रूधौली: (ASP TIMES) जननायक, गरीबों के सहारा, दलित-पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों की बुलंद आवाज़, भावी विधायक श्री मनोज कुमार चौधरी जी का जन्मदिवस पारंपरिक उत्सव के बजाय जनसेवा के रूप में मनाया गया।

इस विशेष अवसर पर उनके प्रतिनिधि श्री गिरजाशंकर गोंड 'छोटे नेता' जी द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद, गरीब, मजदूर और श्रमिक वर्ग के बीच अंगवस्त्र (कपड़े) एवं मिठाई का वितरण किया गया।


इस सेवा कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार चौधरी जी की माता आदरणीया श्रीमती शालती देवी जी ने भी सहभागिता करते हुए अपने हाथों से गरीबों को अंगवस्त्र प्रदान किए, जो एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण था।


कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जन्मदिन मनाना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता, स्नेह और सम्मान पहुँचाना रहा।

इस मौके पर श्री गिरजाशंकर गोंड 'छोटे नेता' ने कहा श्री मनोज कुमार चौधरी जी की सोच है कि जन्मदिन केवल व्यक्तिगत खुशी का दिन नहीं, बल्कि समाज के लिए समर्पण का एक अवसर होना चाहिए। उनकी प्रेरणा से हम सदैव वंचितों की सेवा में समर्पित रहेंगे।"





Post a Comment

0 Comments