भद्रेश्वरनाथ में कावड़ियों की सेवा के लिये खोया पाया शिविर का उद्घाटन मेले में बहु उपयोगी है खोया पाया शिविर-डा. वी.के. वर्मा

 भद्रेश्वरनाथ में कावड़ियों की सेवा के लिये खोया पाया शिविर का उद्घाटन


भद्रेश्वरनाथ में कावड़ियों की सेवा के लिये खोया पाया शिविर का उद्घाटन

मेले में बहु उपयोगी है खोया पाया शिविर-डा. वी.के. वर्मा


बस्ती (ASP TIMES) सोमवार को  होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कांवड़ियों की सेवा के लिये  समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में  भद्रेश्वरनाथ में लगाये गये खोया पाया शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि शिवभक्त कावड़ियों की सेवा पुनीत कार्य है। अक्सर कांवडियों का समूह आस्था की भारी भीड़ में एक दूसरे से बिछड़ जाता है। ऐसे में खोया पाया शिविर बहु उपयोगी है।
समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि पिछले 34 वर्षो से जन सेवा कार्य जारी है, बिछड़ों को मिलाने में उन्हें अपार प्रसन्नता होती है। खोया पाया शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सिद्धार्थ मिश्र, अरविन्द सिंह, विवेक मिश्र, सी.ए. अजीत चौधरी, महेन्द्र प्रताप चौधरी, डब्लू सिंह,  विजय प्रकाश गोस्वामी, राजेश गिरी, पशुपति गोस्वामी, मिन्टू गिरी, रमेश गिरी, आजाद गोस्वामी के साथ ही कांवडिये भी शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments