बस्ती जिले के चर्चित नगर पंचायत अध्यक्ष रूधौली के खिलाफ दर्ज हुई FIR


 बस्ती जिले के चर्चित नगर पंचायत अध्यक्ष रूधौली के खिलाफ दर्ज हुई FIR


नगर पंचायत अध्यक्ष रूधौली धीरसेन निषाद, बाबू प्रेम प्रकाश पटेल, राकेश चौधरी और अजीत के खिलाफ दर्ज हुई FIR


लंबे समय से अधिकारियों के यहां न्याय के लिए चक्कर काट रहे नंदलाल की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष समेत चार लोगों पर दर्ज हुई FIR


ठगी, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य आरोपों से घिरे नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद और अन्य के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई।


नंदलाल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दिया था तहरीर, डीएम के यहां भी बच्चों के साथ दिया था धरना।


नंदलाल ने नगर पंचायत क्षेत्र में करवाया था काम, भुगतान के बदले नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद और उनके सहयोगियों पर खेल का आरोप।


भुगतान नहीं होने से नंदलाल के बच्चों की प्रभावित चल रही पढ़ाई। कहा आरोपितों से पूरे परिवार की जान को खतरा।


सरकारी खजाने में जमा करने के लिए अध्यक्ष और अन्य लोगों ने नंदलाल से लिए था एक लाख रूपये। 


कमीशन के नाम पर नंदलाल के साथ कर दिया नगर पंचायत अध्यक्ष रूधौली धीरसेन निषाद और उनके सहयोगियों ने खेल।


एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर पुरानी बस्ती थाने पर दर्ज हुई FIR


पूर्व में भी अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहे धीरसेन निषाद पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा।

Post a Comment

0 Comments