एआरपी के रिक्त 50 पदों पर चयन हेतु परीक्षा सम्पन्न
बस्ती (ASP TIMES)बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के 50 रिक्त पदों पर चयन हेतु परीक्षा का आयोजन मंगलवार को किया गया। परीक्षा के लिए कुल 70 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके सापेक्ष 55 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी, धीरेंद्र त्रिपाठी, बड़कऊ वर्मा, जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन अमित मिश्र, जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सत्येंद्र चंद्र श्रीवास्तव एवं जिला समन्वयक एमआईएस ईश्वर पाण्डेय की देखरेख में संपन्न हुआ। परीक्षा संपन्न कराने में दिव्यांश त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, लक्ष्मण सिंह, आशाराम एवं जगदीश आदि ने सहयोग किया। बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि पहले चरण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एआरपी के 75 पदों के सापेक्ष मात्र 25 पदों पर ही चयन हो सका था। शेष 50 पदों के लिए यह द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत माइक्रो टीचिंग एवं इंटरव्यू की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी। चयनित एआरपी को विभिन्न ब्लॉकों में रिक्त पदों के सापेक्ष पदस्थापित किया जाएगा, जहाँ वे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने हेतु अकादमिक सहयोग प्रदान करेंगे।
0 Comments