न्याय न मिलने से दुःखी वृद्ध दम्पत्ति ने दिया आत्महत्या की चेतावनीः 25 को सरयू में लेंगे जल समाधि
बस्ती (ASP TIMES) मकान के सामने सहन के जमीनी विवाद में न्याय न मिलने से थक चुके एक वृद्ध दम्पत्ति ने आगामी 25 जुलाई को सरूय मंे जल समाधि लेकर आत्महत्या कर लेने का निर्णय लिया है। कलवारी थाना क्षेत्र के वैष्णवपुर निवासी जोखन और उनकी पत्नी सावित्री ने मुख्यमंत्री के साथ ही जिलाधिकारी को दिये पत्र में कहा है कि उनके मकान के सामने सहन की जमीन पर नकटीदेई निवासी ओम प्रकाश जबरिया कब्जा कर लेना चाहते हैं। जोखन ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को अनेकों बार पत्र लिखा। मुख्यमंत्री को आई.जी.आर.एस. किया किन्तु कलवारी पुलिस ने बिना मौके की जांच किये मनमानी रिपोर्ट लगा दिया। इससे वे काफी आहत है। अब उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है।
कलवारी थाना क्षेत्र के वैष्णवपुर निवासी जोखन और उनकी पत्नी सावित्री ने कहा है कि यदि 25 जुलाई से पहले प्रशासन से समस्या का समाधान न किया तो पति, पत्नी सरयू में कूदकर जान दे देंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
कलवारी थाना क्षेत्र के वैष्णवपुर निवासी जोखन और उनकी पत्नी सावित्री ने कहा है कि यदि 25 जुलाई से पहले प्रशासन से समस्या का समाधान न किया तो पति, पत्नी सरयू में कूदकर जान दे देंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
0 Comments