सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना सिल्वर जुबली समारोह सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने सफल 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन

 सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना सिल्वर जुबली समारोह

सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने सफल 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन 


बस्ती (एएसपी टाइम्स) बुधवार, को विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 3 बजे हुआ।

समारोह की मुख्य अतिथि सीबीएसई की ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. श्वेता अरोड़ा रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि चैतन्य संस्था के उत्तरी ब्लॉक के निदेशक डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक, पूर्व छात्र एवं बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट समूह द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से हुई। इस अवसर पर हेड बॉय रूद्र प्रताप सिंह, हेड गर्ल तन्वी श्रीवास्तव सहित विद्यालय के बैज होल्डर उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक  राजीव कुमार, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार एवं शैक्षणिक निदेशक  प्रेमेंद्र कुमार की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का औपचारिक उद्घाटन हुआ, जिसमें कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।

समारोह में एक विशेष वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय के 25 वर्षों की यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाया गया। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने स्वागत नृत्य, देश-विदेश की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नाटक, कव्वाली, लोकनृत्य एवं थीम आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के निदेशक श्री राजीव कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा साझा की। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय श्री उदयलाल चौधरी के संघर्ष और सपनों को स्मरण करते हुए भावुक क्षणों में विद्यालय के विकास की कहानी रखी तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों के समग्र विकास पर बल दिया।

मुख्य अतिथि डॉ. श्वेता अरोड़ा ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन एवं पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी ने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक द्वारा केक काटकर सिल्वर जुबली का उत्सव मनाया गया। समापन सत्र में नववर्ष गीत एवं क्रिसमस नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति हुई।

समारोह के समापन पर शैक्षणिक निदेशक  प्रेमेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

संपूर्ण आयोजन ने यह संदेश दिया कि सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के विकास में निरंतर अग्रसर है।

Post a Comment

0 Comments