राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट केस में सत्य की जीत हुई
आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिन्दू भवन पर उन्होंने कहा कि मालेगांव केस में सभी आरोपियों के बरी होने का निर्णय सत्य की जीत हुई है भारत के न्याय पालिका की निष्पक्षता से सनातन को बदनाम करने वालों का सच सामने आ गया और षड़यंत्र रचने वालों की हार हो गयी है। इस न्याय का स्वागत है। उन्होंने कहा कि ये पूरे देश वासियों के लिए एक संदेश है कि सत्यमेव ज्यते केवल नारा नही भारत की आत्मा है आज सत्य की विजय हुई है और सनातन धर्म का झण्डा बुलन्द हुआ है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितम्बर 2008 को एक बम विस्फोट हुआ था इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्निेट कर्नल प्रसाद पूरोहित समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया था।
0 Comments