जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया. सड़क दुर्घटना में अर्धसैनिक बल के तीन जवानों की मौत हो गई है. कई अन्य घायल हैं.
जम्मू-कश्मीर (ASP TIMES) से बड़ी घटना सामने आ रही है. भीषण सड़क हादसे में CRPF के तीन जवानों की मौत हो गई है. यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ, जब अर्धसैनिक बल के जवान अपने विशेष वाहन से कहीं जा रहे थे. सीआरपीएफ के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और फंसे जवानों को निकालने में जुट गए. इस भीषण हादसे में 16 अन्य जवानों के घायल होने की सूचना है. घायलों में से 5 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
0 Comments