खाद की किल्लत को लेकर आप ने भेजा ज्ञापन, जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग
बस्ती, (एएसपी टाइम्स) आम आदमी पार्टी ने जनपद में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत को को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा। भेजे गये ज्ञापन में मांग किया है कि सभी जिलों और तहसीलों में यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने, यूरिया की कालाबाजारी में संलिप्त डीलरों, गोदाम संचालकों एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने, तहसील व ब्लाक स्तरों पर निगरानी समिति का गठन किया जाने, जिन किसानों को अधिक दामों पर यूरिया खरीदना पड़ा उन्हे मुआवजा दिये जाने तथा खाद वितरण प्रणाली को पारदर्शी तथा भ्रष्टाचार मुक्त कराये जाने की मागें शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपने के उपरान्त प्रान्तीय सविच पतिराम आजाद ने कहा कि मजबूर होकर किसानों को बढ़े हुये दामों में यूरिया की खरीद करनी पड़ रही है। उन्होने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों से मिलकर खाद का कृत्रिम अभाव उत्पन्न किया गया है। नतीजा ये है कि किसानों को घण्टों लाइनों में लगने के बाद भी यूरिया नही मिल रही है। उल्टे पुलिस निर्दोश किसानों पर लाठियां बरसा रही हैं। बलरामपुर में एक किसान को लाइन में लगने से मौत हो गई। कुलदीप जायसवाल ने कहा यूरिया की किल्लत बनी रही तो तो पैदावार घट जायेगी और किसान आर्थिक संकट में डूब जायेगा। इसलिये समय रहते समस्या का ठोस निदान होना चाहिये। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से चन्द्रभान कनौजिया, शेषनाथ चौधरी, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, महिला अध्यक्ष मिथलेश भारती आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments