बीडीओ की अध्यक्षता में हुई शिक्षक, अभिभावक बैठक
शैक्षणिक गुणवत्ता के विस्तार पर विमर्शः रोपे पौध
बस्ती (एएसपी टाइम्स) हर्रैया ब्लॉक के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊभाई में गुरुवार को शिक्षक - अभिभावक बैठक का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में शिक्षकों, अभिभावकों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया। बैठक में डीबीटी, विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों हेतु समर्थ कार्यक्रम, विद्यालय प्रबंध समिति आज विभिन्न विभागीय बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास है। बैठक में बच्चे की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहार संबंधी समस्याओं पर चर्चा बहुत आवश्यक है। बैठक में कई अभिभावकों ने भी अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये और बच्चों के विकास में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित करने के लिए संकल्प लिया। विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों के साथ बच्चों ने पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विद्यासागर वर्मा, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, देवेंद्र शुक्ल, प्रवीण मिश्र, मेराज अहमद, उत्तम वर्मा मधूलिका द्विवेदी, विमलेंद्र वर्मा सुमन त्रिपाठी, राम शरन, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, ग्राम पंचायत सचिव संदीप चौधरी, भीमसेन उपाध्याय, रवि, धर्मेंद्र, संतोष पाठक, किरण, शीला देवी, कुमकुम, अंजू सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
0 Comments