पुलिस लाइन के सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
बस्ती: जिलाधिकारी बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं अन्य अधिकारियों द्वारा रिक्रूट आरक्षियों, पुलिस परिवार के बच्चियों, स्कूली बच्चियों के संग रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया।
आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती व उपस्थित समस्त क्षेत्राधिकारीगण/ पुलिस उपाधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में रिक्रूट आरक्षियों, महिला पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवार के बच्चियों/बहनों, विभिन्न विद्यालयों के बच्चियों एवं स्काउट गाइड के बच्चियों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा गया कि रक्षाबंधन पर्व केवल भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक ही नहीं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, सम्मान और सुरक्षा के भाव को भी मजबूत करता है।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं,महिला आरक्षी, पुलिस परिवार की बच्चियों ने जिलाधिकारी बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती व अन्य अधिकारियों एवं रिक्रूट आरक्षियों की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सुरक्षित जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने मिठाई खिलाकर भाईचारे, प्रेम एवं सुरक्षा के इस पावन पर्व की परंपरा को जीवंत किया।
इस दौरान जिलाधिकारी बस्ती ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्ती पुलिस द्वारा यह बहुत अच्छी पहल शुरु की गयी है, यह पहल न केवल सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करती है बल्कि पुलिस बल और समाज के बीच आपसी विश्वास और सौहार्द को भी बढ़ाती है। पुलिस हमारे समाज के रक्षक की भूमिका में होती है तथा हर मौसम में हमारी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस समाज की रक्षा के लिए संकल्पित हैं, पुलिस अपने परिवार से दूर रहकर सभी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराती है, और इस पावन पर्व पर हम लोगों को इन सभी बहनों का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्राप्त हुआ है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक मूल्यों, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास करते हैं। पुलिस बल समाज की सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है, और इस पर्व पर “जनता की रक्षा” का संकल्प और भी दृढ़ किया गया है।
अपर पुलिस बस्ती ने कहा कि आज के दिन आप सबको ये सीख/ संकल्प लेना होगा कि आपका जो क्षेत्र होगा उस क्षेत्र के अंदर हर बहने सुरक्षीत हो, इसके लिए हम सभी को अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में उत्साहपूर्ण और भावनात्मक माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, बीए0स0ए0 बस्ती, क्षेत्राधिकारीगण, एवं अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
0 Comments