पीला अंगोछा देखकर महसो चौकी के सिपाही हनुमान यादव भड़के, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चतुर्भुजी पाण्डेय को दी गाली, रात भर चौकी के अंदर बंद रखा।
आगे मीडिया से बात करते हुए चतुर्भुजी पाण्डेय ने बताया महसो चौकी पर मेरे ग्राम पंचायत के दो पक्षों के विवाद के पैरवी हेतु गया था जैसे ही दोनों पक्ष को पुलिस चौकी पर लेकर आयी तो चौकी पर तैनात सिपाही हनुमान यादव ने मुझको चौकी पर उन लोगों को सामने गाली देते हुए कहां तुम यहां से भाग जाओ, इस पर मैंने अपना परिचय देते हुए बताया मैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष हूं इतना सुनते ही वह आग बबूला होकर बोले कि तुम जैसे पीले अंगोछाधारी मेरे बाल बनाते हैं। तुम और तुम्हारे नेता हमारा जो करना होगा कर लेना।
0 Comments