पुण्य तिथि पर चित्रांश क्लब ने स्वामी विवेकानन्द को किया नमन्
बस्ती (ASP TIMES) चित्रांश क्लब द्वारा शुक्रवार को कम्पनीबाग के निकट स्थित रमा टेक्निकल कॉलेज के परिसर में जिलाध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द को उनकी 123 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, रत्नाकर श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, जी रहमान ने स्वामी विवेकानन्द के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि स्वामी विवेकानन्द महज 39 साल जिए, पर इस दौरान हजारों वर्षों का काम कर गए. उन्होंने भारत को आध्यात्मिक रूप से जागृत किया। परेशानियों और मुसीबतों के पहाड़ के बीच उनका जीवन बीता। अभावों में पैदा हुए और आजीवन इससे घिरे रहे. वे जब तक जीए बीमारियों से जूझते रहे. कहते हैं पूरे जीवन में उन्हें 31 तरह की बीमारियां हुई। पर उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की. छोटी उम्र में चौकाने वाले काम जरूर करते गए. वे असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।





.jpg)
.jpg)



0 Comments