गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य को लेकर लोगों में आक्रोश
बस्ती बनकटी (ASP TIMES) विकासखंड बनकटी में सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। महादेवा विधानसभा क्षेत्र 311 के विधायक दूधराम यादव ने शुक्रवार को ग्राम महथा से देवकली रोड का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
मौके पर पहुंचकर विधायक ने देखा कि सड़क पर पत्थर डाले बिना ही सीधे धूल पर गिट्टी बिछाई जा रही है। एक तरफ जहां सड़क बन रही है, वहीं दूसरी तरफ वह उखड़ रही है। गिट्टी इतनी कमजोर है कि झाड़ू लगाने से ही उखड कर इकट्ठा हो जा रही है।
पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे इस सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता से नाराज विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यह काम मानकों के अनुरूप नहीं है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करें। विधायक दुधराम के मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने के बाद आसपास के लोगों द्वारा इस कार्य को लेकर पहले करने पर आभार व्यक्त किया।
0 Comments