मडई, दीवाल गिरा दियाः पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार

 मडई, दीवाल गिरा दियाः पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार


बस्ती (ASP TIMES) कलवारी थाना क्षेत्र के गोडियाजोत निवासी चन्द्रेश पुत्र सन्तराम ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में चन्द्रेश ने कहा है कि गांव के ही पट्टीदार विफना देवी पत्नी मेवालाल, उनकी पुत्रियों ने मिलकर रिहायशी मड़ई, दीवाल आदि को गिरा दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिया। मौके पर पहुंची  कलवारी पुलिस से कोई न्याय नहीं मिला। विफना देवी की बेटियां धमकी दे रही है कि चुप रहो वरना फर्जी मामलों में फंसा दिया जायेगा।

चन्द्रेश ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि उसके परिवार के जान माल के रक्षा के साथ ही दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ उसे मकान बनवाने दिया जाय।

Post a Comment

0 Comments