विश्व फोटोग्राफी दिवस पर छायाकार एवं वरिष्ठ फोटोग्राफरो का हुआ सम्मान
सूचना के युग में फोटोग्राफी महत्वपूर्ण - हितेंद्र कुमार
बस्ती (एएसपी टाइम्स) फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद बस्ती के तत्वावधान में विश्व फोटोग्राफी दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 200 फोटोग्राफर एकत्रित हुए। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रेस क्लब, सब्ज़ी मंडी, कंपनी बाग परिसर में सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला अपर सूचना अधिकारी हितेंद्र कुमार ने फोटोग्राफरों को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना के युग में फोटोग्राफी केवल कला नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक नैतिक जिम्मेदारी है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. नवीन सिंह ने कहा कि फोटो समाज की आवाज़ को दस्तावेज़ की तरह संजोता है।
दोनों अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष राणा अमीर चन्द्र एवं पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर किया।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि फोटोग्राफी केवल कला ही नहीं, बल्कि समाज और इतिहास का आईना है। आज के डिजिटल युग में फोटोग्राफरों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने संगठन की एकता और सहयोग की भावना की सराहना की।
इस अवसर पर जनपद के मान्यता प्राप्त छायाकार धनंजय श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव बिन्नू, हरि ओम प्रकाश, राकेश तिवारी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरशद महमूद, अनिल पांडेय तथा राष्ट्रीय पत्रकार बृहस्पति कुमार पाण्डेय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीन कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने विश्व फोटोग्राफी दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला।
जिला अध्यक्ष राणा अमीर चन्द्र ने अपने उद्बोधन में संगठन की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर समाज की आँख हैं और उनकी जिम्मेदारी बेहद अहम है। उन्होंने सभी फोटोग्राफरों को संगठित रहने और नई तकनीकी बदलावों को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण गोरखपुर से आए एआई फोटोशॉप मेंटर श्री शर्मा ने दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को आधुनिक कैमरा तकनीक, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और एडिटिंग सॉफ़्टवेयर की जानकारी दी। फोटोग्राफरों ने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया और सवाल-जवाब सत्र में सक्रिय भागीदारी की।
वर्कशॉप में युवाओं को नई तकनीक सीखने का अवसर मिला, वहीं वरिष्ठ फोटोग्राफरों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी प्रतिभागियों को आईडी कार्ड एवं प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। अंत में वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान, केक काटकर उत्सव का जश्न और पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम सौहार्द एवं हर्षोल्लास के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ओमप्रकाश ठाकुर, लतीफ अहमद, अफरोज अहमद, ओमकार चौधरी, कन्हैया चौधरी, रविंद्र पांडेय, अजय चौरसिया सहित कई फोटोग्राफर मौजूद रहे।
0 Comments