सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव...
बस्ती (ASP TIMES) लिटिल फ्लॉवर्स स्कूल बस्ती में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प्री प्राइमरी की शिक्षिकाओं ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सजीव मंचन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य श्रीमती अपर्णा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती व राधा कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से कृष्ण जन्मोत्सव, श्री कृष्ण की बाल लीला, कंस वध एवं कृष्ण सुदामा की मित्रता आकर्षण का केंद्र रहा। वासुदेव और देवकी के रूप में आराधना एवं अनीता शिक्षिका ने सजीव मंचन करके सभी की आंखों को नम कर दिया और यह सिद्ध कर दिया की संतान की पीड़ा क्या होती है, वहीं कंस के रूप में अंशु शिक्षिका ने अपने कुशल अभिनय से सभी को मंत्र मुग्ध किया। कृष्ण जन्म से लेकर सुदामा मिलन तक की संक्षिप्त लीलाएं प्रस्तुत की गई। माखन चोरी के लीला को देख सभी बच्चे भाव विभोर हो गए सुदामा के रूप में डिंपल शिक्षिका ने सुदामा का अभिनय प्रस्तुत करके सभी का ध्यान आकर्षित किया। कृष्ण के रूप में अध्यापिका शिवाली, राधा के रूप में अध्यापिका अंजलि एवं अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जब-जब अधर्म की वृद्धि और धर्म की हानि होती है, तब-तब प्रभु किसी न किसी रूप में अवतार लेकर मानव जाति को संदेश देते हैं।
अंत में उन्होंने कृष्ण शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि कर्षयति इति कृष्ण: जो सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करें, उसे ही कृष्ण कहते हैं। उन्होंने सभी लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह बच्चों को सबोधित करते हुए कहा कि राम का चरित्र परम पवित्र है और श्याम का चरित्र परम विचित्र है राम का चरित्र अनुकरणीय है और कृष्ण का चरित्र वंदनीय है। राम ने जो किया है हमें वह करना चाहिए और श्याम ने जो कहा है हमें वह करना चाहिए । अंत में उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूजा जायसवाल ने कुशलता पूर्वक संपन्न किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवांगी, मुस्कान, प्रीति, सुमन, खुशबू, अर्पिता सिंह, प्रीति अस्थाना, शशि पांडेय, तन्मय पांडेय, राजमणि वर्मा पूजा सिंह, संध्या तिवारी, पूनम तिवारी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
0 Comments